यूपी में वकीलों पर पुलिस के एक्शन का दिल्ली में रिएक्शन, अदालतों में काम ठप
Delhi lawyer: हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. दिल्ली में आज वकील हड़ताल पर हैं, जिसके चलते आज दिल्ली के कोर्ट में काम बंद रहेगा. हापुड़ में पुलिस द्वारा वकीलों पर किए गए लाठीचार्ज और गाजियाबाद में वकील की खाना खाते समय गोली मारकर हत्या के विरोध में आज दिल्ली के अदालतों में काम ठप रहेगा.