Delhi Crime: कॉलेज के एक्स स्टूडेंट ने की B.Com फाइनल ईयर के छात्र की जमकर पिटाई, सामने आया वीडियो
May 19, 2023, 23:05 PM IST
साउथ दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में अरबिंदो कॉलेज के बाहर स्टूडेंट के बीच मारपीट और लाठी-डंडे चलने का वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो 4 दिन पुराना बताया जा रहा है. पिटाई करने वाले युवक इसी कॉलेज के एक्स स्टूडेंट बताए जा रहे हैं, जिनकी पिटाई की गई है वो इस कॉलेज के फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं. इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि यह घटना 16 मई की है. गाजियाबाद का रहने वाला लक्ष्य बीकॉम फाइनल ईयर का स्टूडेंट है. वह अरविंदो कॉलेज गेट के बाहर बैठा हुआ था. उसके साथ उसका साथी मनीष खटाना और रोहित नागर भी मौजूद था. दोपहर 2 बजे के आसपास वहां पर अरविंदो कॉलेज का एक्स स्टूडेंट विशेष गोयट अपने 8-10 लड़कों के साथ पहुंचा. उसके हाथ में लाठी और डंडे थे, उन्होंने पीड़ित स्टूडेंट पर हमला शुरू किया. घायलों को एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. देखें वीडियो....