दिल्ली के कनॉट प्लेस में दर्दनाक हादसा, वीडियो वायरल
May 03, 2023, 20:30 PM IST
दिल्ली में बीते 28 अप्रैल, 2023 को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन इलाके में रहने वाले दीपांशु वर्मा नामक युवक, जिसकी उम्र महज 29 साल थी उसकी जान चली गई. दीपांशु घटना के दिन जब अपनी बुआ के बेटे मुकुल के साथ दिल्ली के पॉश कनॉट प्लेस इलाके से घर वापस लौट रहा था तभी अचानक से काले रंग की एक्सयूवी ने उसे जबरदस्त टक्कर हो जाती है, जिसके बाद मुकुल घायल होकर वहीं गिर जाता है और कार सवार दीपांशु को कार की छत पर घायल अवस्था में लिटाकर लगभग 3 किलोमीटर के आसपास गाड़ी दौड़ाता रहा. स्कूटी सवार गाड़ी का पीछा करता रहा और वीडियो बनाता रहा. घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर दिल्ली गेट के पास फेंक कर फरार आरोपी फरार हो गए.