Delhi Crime: पंजाबी बाग में चोर करने वाले थे वारदात तभी आ गया कुत्ता, फिर...
Crime Video: पंजाबी बाग थाना इलाके के पश्चिम पुरी पॉकेट वन में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. स्कूटी से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने एक-एक कर कई घरों में घुसने की कोशिश की लेकिन वहां एक कुत्ता आ गया. कुत्ता शोर नहीं मचा दे, इसलिए बदमाश दूसरी गली में चले जाते हैं और मौका देखते ही एक घर में घुस जाते हैं. सामान चोरी के बाद दोनों स्कूटी पर बैठकर फरार हो जाते हैं. वारदात 27 नवंबर को करीब 2:30 बजे हुई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रात में पुलिस पेट्रोलिंग की मांग रखी.