डेंगू के मरीज बकरी के दूध के भरोसे न रहें, दिखें ये लक्षण तो तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क
इन दिनों दिल्ली एनसीआर धुएं वाली ऐसी मुसीबत से जूझ रहा है, जिसका हल किसी के पास नहीं है. पिछले पांच साल के मुकाबले दिल्ली में इस अक्टूबर डेंगू के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं, इसे रोकने के लिए दिल्ली एनसीआर में फॉगिंग की जा रही है..हालांकि डेंगू के मामले फिर भी नहीं रुकेने का नाम नहीं ले रही. जानिए क्या कहते हैं आंकड़े और डेंगू से पीड़ित होने पर बकरी के दूध और दूसरे घरेलू नुस्खे के भरोसे न रहें.