Dog Attack: एक ही परिवार के दो मासूम आवारा कुत्तों का निवाला बने, रोंगटे खड़े कर देना वाला वीडियो
Mar 12, 2023, 19:41 PM IST
Delhi Dog Bite Case: राजधानी दिल्ली में आवारा कुत्तों के आतंक से दहशत है. कुत्तों ने दो दिनों में हमला कर एक ही परिवार के दो मासूमों की जान ले ली. बच्चों की मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा है. पहली दर्दनाक घटना 10 मार्च को दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में सिंधी कैंप की है. आवारा कुत्तों ने 7 वर्षीय आनंद पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. सिंधी कैंप का पूरा इलाका झुग्गी बस्ती है. जंगल की जमीन पर गरीब मजदूर झुग्गी बनाकर रहते हैं. गरीब माता-पिता के मासूम की कुत्तों ने नोच-खसोट कर जान ले ली. देखिए वीडियो.