Delhi DTC Bus: टिकट के पैसे मांगने पर कंडक्टर की जमकर पिटाई, धमकी देकर फरार हुआ युवक
Delhi DTC Bus: 10 रुपये की टिकट के पैसे मांगना बस कंडक्टर को भारी पड़ गया. बस में सवार एक लड़के ने कंडक्टर को जमकर पीटा, बाद में धमकी देता हुआ चला गया. यह मामला नजफगढ़ इलाके में अर्जुन पार्क बस स्टेंड का है. बस कंडक्टर ने एक लड़के को 10 रुपये की टिकट लेने को बोला, फिर बहस के बाद लड़के ने मारपीट शुरू कर दी. फोन कर के अपने कुछ और लड़कों को भी बुला लिया, बस कंडक्टर ने 112 पर जब पुलिस को फोन किया लड़का धमकी देता हुआ मौके से भाग गया.