कहीं महिलाओं को देखकर नहीं रुकती DTC, तो कहीं आती ही नहीं... दीदार को तरसती द्वारका सेक्टर 10 वासियों की आंखें
May 21, 2023, 11:09 AM IST
Dwarka Sector Delhi Video: दिल्ली में कुछ दिन पहले DTC से जुड़ा एक मामला सामने आया था, जब महिलाओं को देखकर डीटीसी नहीं रुकी. इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सख्त आदेश दिए थे. वहीं दिल्ली का द्वारका सेक्टर 10 एक ऐसा इलाका है जहां के निवासी डीटीसी के दीदार को तरस गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां वह घंटो इंतजार करते है पर फिर भी बस नहीं आती है.