Dwarka firing: दिल्ली में बिल्डर के दफ्तर पर बदमाशों का तांडव, ताबड़तोड़ तरीके से फायरिंग
Dwarka firing: दिल्ली में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. दिल्ली के द्वारका में एक नामी बिल्डर के दफ्तर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. जानकारी के अनुसार द्वारका में बिल्डर के दफ्तर पहुंचे बदमाशों ने पहले दो राउंड बाहर फायरिंग की और उसके बाद दफ्तर के अंदर घुसकर फायरिंग की, हमले में बिल्डर और उसका भाई बाल-बाल बचे हैं. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.