दिल्ली के दिल में बसी 16वीं सदी की `द्वारका बावली` की तस्वीरें आई सामने, लोधी वंश की शिल्पकला

Aug 06, 2023, 12:20 PM IST

Dwarka ki Baoli: द्वारका उपनगर, नाम आते ही बहुमंजिला इमारतें, चौड़ी सड़कें, दुधिया रौशनी, बडे़-बडे़ मॉल्स और व्यस्त मार्केट्स दिखने लगती हैं . लेकिन इस व्यस्ततम जगह के बीच चुपचाप और खामोशी में लिपटी एक और भी जगह है, जो कभी इस पूरे इलाके में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती थी पर आज भागती-दौड़ती जिंदगी और आधुनिक लाइफस्टाइल ने इसके महत्व को कहीं ना कहीं खत्म कर दिया है. ये जगह है द्वारका के सेक्टर 12 के पॉकेट-1 स्थित ‘द्वारका की बावली’। हालांकि कभी-कभार यहां घूमते-फिरते कुछ युवा सेल्फी व फोटोग्राफी करने आते हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link