Delhi News: दिल्ली में बेखौफ चोर, द्वारका सेक्टर 17 के फ्लैट से 45 लाख की चोरी
Dwarka Theft: दिल्ली में चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद नजर आ रहे हैं. दिल्ली के पॉश इलाके द्वारका सेक्टर 17 में चोरों ने घर में घुसकर लगभग 45 लाख की चोरी को अंजाम दिया है, जिसका किसी को पता तक नहीं चला. निजी कंपनी में काम करने वाला युवक अपने परिवार के साथ गांव गया हुआ था, तब चोरों ने सोसायटी में उनके फ्लैट को निशाना बनाया दिया पीड़ित की माने तो लगभग 45 लाख के सामान की चोर चोरी करके ले गए.