Delhi News: चुनाव से पहले कैलाश गहलोत ने झुग्गीवासियों के साथ ली परिवार वाली फील, झांझ खडताल भी बजाया
Delhi News: राजधानी दिल्ली में बीजेपी के नेता और मंत्री दिल्ली की झुग्गियों में कल रात से प्रवास कर रहे है. झुग्गियों की समस्याओं को सुन रहे हैं. बिजवासन विधानसभा की दलित झुग्गी में प्रवास के दौरान बीजेपी नेता कैलाश गहलोत ने वहां लोगों से साथ सुबह की चाय पी और साथ ही कहा कि दिल्ली की झुग्गियों में बीजेपी के प्रवास से आम आदमी पार्टी खलबली बच गई है. बोखला गई है. साथ ही उन्होंने वहां की समस्यों को लेकर भी कहा. आइए जानते हैं कि कैलाश गहलोत ने क्या किया.