जमानत मिलने से पहले सिसोदिया को `संजीवनी`, ED की तीसरी चार्जशीट में भी बाहर
Apr 06, 2023, 16:45 PM IST
ED third charge sheet: दिल्ली आबकारी मामले में ईडी ने कोर्ट में तीसरी चार्जशीट दाखिल की है. तीसरी चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं है. इससे पहले दाखिल हुई 2 चार्जशीट में भी मनीष सिसोदिया का नाम नहीं हैं. इस दूसरी चार्जशीट में राघव का नाम शामिल है. अब इस मामले में 14 अप्रैल को सुनवाई होगी. बुधवार को कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत में 17 अप्रैल तक बढ़ा दिया था. देखें वीडियो