Delhi News: बेटे की चाह में पिता ने दफनाया जुड़वां नवजात बेटियों का शव, आरोपी गिरफ्तार
Jul 10, 2024, 15:06 PM IST
Delhi News: एक पिता ने कथित तौर पर दिल्ली के पूठ कलां गांव में अपनी नवजात जुड़वां बेटियों की हत्या कर उन्हें दफना दिया, उसे हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली में दर्ज हत्या के मामले में फरार चल रहा था. आरोपी नियमित रूप से अपने ठिकाने बदलकर दिल्ली और हरियाणा में छिपता फिर रहा था.