Delhi Fire Video: अलीपुर में चलते टेंपो में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई
Delhi Fire News: आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ आती रहती है. ताजा घटना दिल्ली के अलीपुर से आमने आई. जहां गत्ते से लोड चलते टेंपो में आग लग गई. आग इतनी भीषण लगी कि ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू. अलीपुर स्थित यदु ग्रीन के पास टेंपो में आग लगी थी.