Delhi Fire: चांद बाग के होंडा के शोरूम में लगी भीषण आग, दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौजूद
May 07, 2023, 11:46 AM IST
Delhi Honda Showroom Fire Video: दिल्ली के चांद बाग इलाके में आग लगने का मामला सामने आया है. जहां वजीराबाद मेन रोड पर होंडा के शोरूम में भयंकर आग लग गई. आग लगने का कारण साफ नहीं है. बता दें कि इस इमारत में नीचे लिथियम की बैटरी का गोदाम और ऊपर होंडा मोटरसाइकिल का शोरूम है, जहां भीषण आग लगी है. फिलहाल दमकल की दर्जनों गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.