Delhi Flood: लाल किला और राजघाट के बाद अब डूब जाएगा इंडिया गेट!
Jul 14, 2023, 12:18 PM IST
Delhi Flood LIVE Updates: दिल्ली में यमुना खतरे के निशाने से उपर बह रही हैं. लालकिले तक यमुना का पानी पहुंच गया है. निचले इलाकों से लोगों को निकाला गया है. राजघाट में भी पानी भरने की वजह से महात्मा गांधी की समाधी डूब गई है. इस सब के बाद क्या अब इंडिया गेट के डूबने की बारी है. देखें वीडियो