Delhi Lohapul Video: मदद के बाद भी...मदद की दरकार, बेबस बाढ़ पीड़ितों की आंखों से ओझल नहीं हो रहा इंतजार
Jul 26, 2023, 18:14 PM IST
Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ के बाद यमुना खादर में रह रहे लोग पहले से ही राहत कैंप में रह रहे हैं मगर आज की बारिश ने उनकी परेशानी को एक बार फिर बढ़ा दिया है. शाहदरा इलाके में लोहापुल के नीचे कुछ परिवार टेंट में शरण लिए हुए हैं लेकिन टेंट में पानी लीक होने से उनके बिस्तर और सामान भीग गया. सरकार से उन्हें मदद मिल रही है या नहीं, कितनी मिल रही है, जब यह जानने की कोशिश ज़ी मीडिया ने की तो हकीकत सामने आई. देखें वीडियो-