Delhi: दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, अब ओखला में मिल रहा चांदनी चौक की गलियों का जायजा
Mar 02, 2023, 19:45 PM IST
Delhi Food Festival 2023: दिल्ली के फूड वैसे तो पूरे भारत में फेमस है. लेकिन दिल्ली वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.बता दें कि दिल्ली के ओखला में दिल्लीवासी अब चांदनी चौक की गलियों का जायका ले सकेंगे. दरअसल, ओखला में 'द क्राउन प्लाजा' में खाने के पारंपरिक बाजार जैसा सेट-अप और दिल्ली छह के 'आजमाए हुए' पकवानों का जायका मिल रहा है. यहां इन दिनों पुरानी दिल्ली के बेहतरीन जायकेदार पकवान परोसे जा रहे हैं. आप भी से यहां के पकवानो का जायका... साथ ही ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.