Leopard video: दिल्ली के जंगल में फिर दिखा तेंदुआ, राहगीरों ने बनाया वीडियो
बुराड़ी इलाके के मुखमेलपुर में एक बार फिर तेंदुए देखा गया है. राहगीर ने जैसे ही तेंदुआ को देखा उसका वीडियो बना लिया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने इलाके में गस्त किया शुरू. परंतु वीडियो देखकर वन विभाग की टीम ने तेंदुए की पुष्टि नहीं की . लेकिन जीव-जंतु वैज्ञानिक डॉक्टर फैयाज खुदसर ने वीडियो में दिख रहे जानवर को बताया लेपर्ड ( तेंदुए )लोगों में दहशत का माहौल...