दिल्ली में तेज़ी से चल रहा है सौंदर्यीकरण का कार्य, जगह-जगह पर लगाई गई सुंदर लाइटिंग
पहली बार जी-20 के अध्यक्षता भारत कर रहा है. बता दे 29 देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष सममिट में हिस्सा लेंगे फिलहाल दिल्ली को सजाने और संवारने का काम चल रहा है, सड़क फुटपाथ और एफओबी का सौंदर्यकरण किया जा रहा है, अंकित 31 अगस्त तक काम को पूरा करने का लक्ष्य है और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो...