Delhi Loot Video: मोबाइल लूटने के बाद बदमाश कर बैठा पुलिस पर हमला करने की गलती, हेड कांस्टेबल ने दिखाई कानून की ताकत
रेणु Oct 14, 2023, 23:44 PM IST Mobile Snatching Viral Video: शाहदरा जिले के गांधी नगर इलाके में फोन लूट कर भाग रहे बदमाश को हेड कॉन्स्टेबल ने पकड़ने की कोशिश की तो उसने ब्लेड से हमला किया. पुलिसकर्मी ने हिम्मत नहीं हारी और बेल्ट निकालकर चोर का सामना किया. कुछ दूर पीछाकर आरोपी को दबोच लिया.