पानी में बहा दिल्ली सरकार का वजीराबाद नाले में बनाया गया `तैरता पार्क` प्रोजेक्ट

Jul 27, 2023, 18:53 PM IST

Floating Park video: दिल्ली सरकार की तरफ से वजीराबाद स्थित फ्लड के बड़े नाले में एक सुंदर झील बनाई गई थी. जिस पर लगातार काम चल रहा था. यह झील यहां के आसपास के वातावरण को सुंदर व खुशनुमा रखने के लिए बनाई गई थी, लेकिन जैसे ही बीते दिनों दिल्ली में यमुना के पानी ने अपना कहर बरपाया वैसे ही तमाम नालों को बंद कर दिया गया था. जिसमें यह वज़ीराबाद का नाला भी ओवरफ्लो हो गया, लेकिन जैसे ही यमुना नदी का जलस्तर कम हुआ ठीक उसी समय नालों को खोला गया तो नाले में पानी के तेज पानी के बहाव में दिल्ली सरकार का प्रोजेक्ट भी बह गया. आपको बता दे नाले में तैरता पार्क बनाने में सरकार ने काफी मशक्कत की थी. नाले की जल धारा पर पहले थर्माकोल बिछाया गया उसके बाद फिर पौधा रोपण किया गया और नाले के गन्दे व केमिकल के पानी से थर्माकोल के ऊपर लगाए गए पौधों को कोई हानि न हो उस के लिए नाले में तैरते पार्क से पहले पानी को साफ करने के लिए बीच बीच के टरबाइन भी लगाए गए थे ताकि पौधे सुरक्षित रह सके.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link