Car Fire: गुरुग्राम के इफको चौक पर चलती कार में अचानक उठने लगा धुआं और हो गई राख...
Gurugram Car Fire Video: गुरुग्राम के दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर चलती हुई गाड़ी में आग लग गई. गाड़ी चालक की सूझबूझ के चलते गाड़ी में सवार सभी लोग सकुशल बाहर निकल आए. गुरुग्राम के इफको चौक के फ्लाईओवर पर अचानक चलती हुई गाड़ी में आग लग गई. पहले तो गाड़ी के इंजन से धुआं निकला. इस दौरान चालक ने यह भाप लिया की गाड़ी में कुछ फॉल्ट है. चालक ने गाड़ी को रोड के किनारे लगा दिया और सभी गाड़ी में सवार लोग बाहर निकल आए. इसके बाद देखते ही देखते गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई.