Interesting facts: पानी की टंकी क नाम पर कौन रखता है गांव का नाम, आप जानते हैं इसकी कहानी?
अगर आप दिल्ली घूमने गए होंगे तो अपने हौज खास इलाके के बारे में जरूर सुना होगा. कई बार तो लोगों को इस जगह का नाम बोलने में भी काफी तकलीफ होती है या कोई इसका नाम भूल जाता है. दरअसल इसके नाम के पीछे की कहानी भी काफी मजेदार है . चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर हौज खास का नाम हौज खास क्यों पड़ा ?