दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बुलडोजर ने रौंद डालीं झुग्गियां, लोगों ने खोली वर्षों बाद भ्रष्टाचार की पोल
Delhi Hazrat Nizzamuddin Bulldozer Action: दिल्ली में सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है. वहीं दूसरी और देश में चुनावी माहौल चरम पर है. ऐसे में दशकों बाद सरकारी एजेंसियों की नजर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में बनी झुग्गियों पर पड़ गई. अतिक्रमण पर कार्रवाई उचित भी है, लेकिन इसके साथ ही सवाल ये भी उठता है कि आखिर सरकारी जमीन पर हजारों झुग्गियों के बनने का इंतजार क्यों किया गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर घूस लेने का आरोप लगाया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सारी गलती उनकी है, जिनकी झुग्गियां बुलडोजर ने गिराईं या फिरउन भ्रष्ट अधिकारियों की, जिन्होंने उस समय आँख बंद कर अतिक्रमण होने दिया. निजामुद्दीन में घर टूटने से दुखी लोगों ने आपबीती बताई।