Delhi Heavy Rain Update: दिल्ली में झमाझम बरसात, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
Mar 30, 2023, 20:00 PM IST
देश की राजधानी दिल्ली में अचानक शाम को एक बार फिर मौसम ने करवट ली. तेज हवाओं के साथ बारिश शुरु हो गई. दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार को तेज हवाओं के साथ अचानक आसाम में काले बादल छा गए. साथ ही तेज बारिश भी हुई, जिसके कारण मौसम में एकदम से ठंड का अहसास होने लगा. दिल्ली के रोहिणी में भी तेज बारिश का लोगों ने लुत्फ उठाया. लोग बारिश के बाद बेहद खुश दिखाई दिए. एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज और कल आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसी के साथ गरज और हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी लगातार जारी रहेगी. 31 मार्च की शाम को कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और तेज बारिश होने की उम्मीद जताई है. सिस्टम के अवशेष 1 अप्रैल, 2023 को भी छिटपुट बौछार हो सकती हैं.