Delhi News: हिन्दू शरणार्थियों के कैंप पर नहीं होगा DDA का एक्शन, हाई कोर्ट ने दिए निर्देश
Pakistani Hindu refugee camp: दिल्ली में मजनू का टीला पर बनी हुई पाकिस्तानी शरणार्थियों को बड़ी राहत मिली है. कुछ दिन पहले मजनू टीला इलाके में बने पाकिस्तानी कैंप को अतिक्रमण बताकर DDA विभाग की तरफ से डिमोलिशन की कार्यवाही के नोटिस लगाए गए थे. जिस पर दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से DDA विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं, कि जब तक हिंदू शरणार्थियों को स्थाई जगह रहने के लिए नहीं दी जाए तब तक कैंप में कोई कार्यवाही ना की जाए. देखें वीडियो