Inderlok Metro Video: दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर 50 लाख लेकर cash van ड्राइवर फरार
Jul 19, 2023, 08:09 AM IST
Inderlok metro: दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के नीचे लूट की बड़ी वारदात की घटना सामने आई है. ATM में कैश डालने के दौरान करीब 50 लाख की लूट हुई है, कैश वैन का स्टाफ ATM में कैश लोड कर रहा था, इसी दौरान कैश वैन का ड्राइवर कैश लेकर बाइक से फरार हो गया. पुलिस अब फरार हुए कैश वैन के ड्राइवर की तलाश कर रही है. सीसीटीवी की मदद से ड्राइवर का रूट पता किया जा रहा है.