Monsoon dress idea: इस मानसून ऑफिस या पार्टी में दिखना चाहते हैं अलग, आज से पहने ऐसे कपड़े
अगर आप घर पर बैठे हैं और ये सोच रहे हैं कि इस मानसून के मौसम में आप किस तरह के कपड़े पहने? और साथ ही आप ये भी सोच रहे हैं कि इस में अगर कपड़े गिले भी हो जाए तो समय पर सूख जाए और अगर आप ऑफिस भी जाते हैं तो कैसे कपड़े पहने कि हम क्लासी और स्टाइलिश दिखें और बारिश से भी बच सकें. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे आसान टिप्स जिन्हें अपनाकर आप ऑफिस पार्टी या कहीं पर भी काफी क्लासी दिखेंगे और हर कोई आपकी तारीफ करेगा. देखें वीडियो