वाह! दिल्ली पुलिस, ASI ने चोरों को भगाकर शिकायतकर्ता को ही दबौचा
Jun 17, 2023, 22:36 PM IST
Jahangirpuri ASI: दिल्ली के जहांगीरपुरी से एक गजब की हैरान करने वाली घटना सामने आई है,जहां पर पुलिस अधिकारी ने चोरों को छोड़ शिकायतकर्ताओं को ही धर दबोचा. मामला दिल्ली से जहागीपुरी के ई ब्लॉक की है, जहां के व्यापारी पुलिस प्रशासन से काफी नाराज हैं. जानकारी के अनुसार एक व्यापारी ने रात के समय 5 चोरों को स्ट्रीट लाइट चोरी करते हुए देखा और उनमें से दो को पकड़ लिया. लेकिन जैसे ही शिकायतकर्ता थाने पहुंचे तो एसआई ने चोरों को जाने दिया और शिकायतकर्ताओं को पकड़ लिया. देखें पूरी खबर