दिल्ली-जम्मू तवी Rajdhani Express में बम की सूचना के बाद सोनीपत स्टेशन छावनी में तब्दील
Jul 29, 2023, 11:20 AM IST
Rajdhani Express: जानकारी के अनुसार दिल्ली से रात 9:20 बजे राजधानी एक्सप्रेस (12425) जम्मू तवी के लिए रवाना हुई थी. जब ट्रेन सोनीपत पहुंची तो कंट्रोल रूम में सूचना पहुंच गई कि ट्रेन में बम रखा है. रेलवे अधिकारियों और पुलिस में इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया. आनन फानन में ट्रेन को रात को 9:40 बजे सोनीपत रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. हालांकि सोनीपत में राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज नहीं है. राजधानी एक्सप्रेस के आने से पहले ही सोनीपत रेलवे स्टेशन को पुलिस छावनी में बदल दिया गया था. जीआरपी और आरपीएफ के जवान यहां रेलवे पटरी के दोनों तरफ मौजूद रहे. पुलिस की बढ़ी हलचल देख कर स्टेशन पर मौजूद लोगों में भी हड़कंप मच गया. देखें पूरी खबर