छत काटकर दिल्ली में हुई 25 करोड़ की चोरी, सब कुछ सीसीटीवी में हुआ कैद, देखिए VIDEO
दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम में चोरो ने किया करोड़ो की चोरी. देर रात भोगल इलाके में स्तिथ उमराव ज्वेलर के यहां हुई चोरी. बता दें चोरों ने बड़े ही शातिर तरीक से दीवार में छेद कर शोरूम में स्ट्रांग रूम तक पहुचें.चोरी कि चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, अब पुलिस शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. और अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो..