Jantar Mantar protest: तिहाड़ जेल में बंद CM केजरीवाल, AAP ने खोला मोर्चा, आज सामूहिक उपवास करेगी पूरी पार्टी
Arvind Kejriwal jail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों शराब घोटाले मामले में तिहाड़ तेज में बंद है. इसको लेकर दिल्ली सरकार के सभी बड़े नेताओं ने 7 अप्रैल यानी की आज उपवास रखने का ऐलान किया था. आज सुबह 11 बजे AAP के सभी नेता और मंत्री दिल्ली के जतंर-मंतर पर केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सामूहिक उपवास रखने जा रहे हैं. AAP ने देश-विदेश के लोगों से भी समर्थन की अपील की है.