NEET Exam में धांधली पर JNU के स्टूडेंट भड़के, बोले- NTA से कोई एग्जाम न कराया जाए
JNU Student Protest Against NEET : नीट परीक्षा में धांधली से परीक्षा की तैयारियां कर रहे स्टूडेंट नाराज चल रहे हैं. सोमवार को जेएनयू में Aisa समेत अन्य छात्र संगठनों से जुड़े स्टूडेंट ने शास्त्री भवन के बाहर छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मुस्तैद रहे. छात्रों ने नीट परीक्षा रद्द कर मामले की जांच कराने की मांग की. छात्रों का कहना था कि वे चाहते है कि NTA किसी भी एग्जाम को न करवाए.