कालकाजी मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड, जानें कैसे वस्त्रों वालों को मिलेगी दर्शन की अनुमति
Mon, 14 Aug 2023-3:21 pm,
Kalkaji temple Dress code: राजधानी दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक कालकाजी मंदिर है, जहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता कालकाजी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं और उनके दर्शन कर पूजा अर्चना करते हैं. वहीं अब कालकाजी मंदिर समिति के द्वारा यह फैसला लिया गया है कि कालकाजी मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु भारतीय पारंपरिक वस्त्र को धारण कर ही मंदिर पहुंचे और माता के दर्शन करें. अमर्यादित कपड़े जैसे कटे-फटे जींस, मिनी स्कर्ट, बरमूडा,नाइट ड्रेस जैसे कपड़ो पर अब रोक लगा दिया गई है.