कंझावला रोड हुआ चकाचक, फर्राटे भर रही है गाड़ियां, ज़ी मीडिया की खबर का असर
Delhi: कंझावला रोड पहले जर्जर हुआ करता था. वहीं सड़क अब आपको चमचमाता हुआ दिखाई देग रहा है. जर्जर पड़े कंझावला रोड के मुद्दे को ज़ी मीडिया ने प्रमुखता से उठाया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने इस सड़क को बना कर तैयार कर दिया. देखें पूरी वीडियो