दिल्ली में बदमाश ने महिला के साथ की ऐसी हरकत, अब संभलकर चलना पड़ेगा सड़कों पर
Delhi Snatching video: थाना करावल नगर में ज्वेलरी शॉप पर लूटपाट हुए कुछ ही दिन बीते है कि अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया. सुबह महिला के कानों के कुंडल छीन झपट मार आराम से फरार हो गया. दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना करावल नगर के अंतर्गत मुकुंद विहार का सामने आया. जब एक बाइक सवार झपटमार ने काम पर जा रही एक महिला के कान से सोने का कुंडल झपट लिया और मौके से फरार हो गया यह सारी घटना पास एक मकान में सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. देखें वीडियो