Delhi News: तालाब में तब्दील हुई किराड़ी की सड़क, गंदे पानी के बीच जिंदगी जीने को मजबूर लोग
रेणु Dec 04, 2023, 16:01 PM IST Delhi Drainage Failure: दिल्ली के किराड़ी में सड़क गंदे पानी से लबालब भरी नजर आ रही है. लंबे समय से सड़क पर जमा गंदे पानी की वजह से राहगीरों और क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं बदबू और मच्छर भी गंदे पानी में पैदा हो रहे हैं. ज़ी मीडिया की ग्राउंड कवरेज में देखें दिल्ली के किराड़ी इलाके की सड़कों पर जमा पानी की वजह से किस तरह की समस्याओं का सामना यहां के लोगों को करना पड़ रहा है.