Delhi Leopard Accident: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आया तेंदुआ, मौके पर ही मौत
Delhi Leopard Accident: दिल्ली के अलीपुर इलाके में तेज रफ्तार वाहन ने तेंदुए को टक्कर मारी दी, जिसकी वजह से तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि कल शाम तेंदुआ मुखमेलपुर के पास खेतों में देखा गया था, जिसके फुटप्रिंट भी वन विभाग की टीम ने लिए थे. लेकिन, अचानक तेंदुआ लुप्त हो गया, लेकिन आज सुबह 4 बजे सड़क पर घूम रहे तेंदुए को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार थी. बुराड़ी और मुखमेलपुर इलाके में देखा गया तेंदुआ सड़क हादसे का हुआ शिकार. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वन विभाग को तेंदुए के मरने की जानकारी दी.