Delhi free electricity: केजरीवाल ने साधा LG वीके. सक्सेना पर निशाना, कहा `दिल्ली की फ्री बिजली को खत्म करने की साजिश`
Mar 25, 2023, 13:36 PM IST
Delhi free electricity: सदन में कल दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी के बाद आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'फिर कहते हैं केजरीवाल लड़ता बहुत है'. दिल्ली की फ़्री बिजली को बंद करने के लिए साजिश रची जा रही है, लेकिन हम इनकी साजिश को कभी सफल नहीं होने देंगे. दिल्ली की जनता के हक के लिए केजरीवाल चट्टान की तरह खड़ा मिलेगा. देखें पूरी खबर..