Arvind Kejriwal: पूरे देश में आखिर हो क्या रहा है, पीएम पर निशाना साधकर केजरीवाल ने किया ये बड़ा `खुलासा`
Mar 05, 2023, 19:53 PM IST
Arvind Kejriwal: देशभर के 9 विपक्षी दलों द्वारा ईडी और सीबीआई के गलत इस्तेमाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखे जाने पर अरविंद केजरीवाल ने आज मीडिया से बात की हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. केजरीवाल ने सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और साथ ही ये आरोप भी लगाया है कि गैर बीजेपी सरकारों को काम नहीं करने दिया जा रहा. उन्होंने कपिल सिब्बल की मुहिम का भी समर्थन किया है. प्रधानमंत्री किसी भी देश के फादर फिगर की तरह होते हैं. ईडी और सीबीआई छोड़कर नेताओं को डराया जाता है अगर वही नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाए तो सारी मामले बंद हो जाते हैं . सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए नहीं किया जा रहा है.बल्कि चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए किया जा रहा है और विपक्षी पार्टियों को तोड़ने के लिए सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल हो रहा है.दिल्ली में जिस तरह मनीष सिसोदिया और सतीश जैन को गिरफ्तार किया गया है. वही गवर्नर्स का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. देखिए वीडियो.