VIDEO: CM केजरीवाल का दावा- ED के नोटिस को कोर्ट ने किया रद्द
Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में ED द्वारा CM केजरीवाल को पूछताछ के लिए चौथा समन जारी किया गया था, जिस पर CM केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ED के नोटिस को गैरकानूनी बताया और कहा कि बिना कारण भेजे गए इन चारों नोटिस को न्यायालय ने निरस्त कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह नोटिस राजनीतिक षड्यंत्र के तहत भेजे जा रहे और इन नोटिसों पर मेरे सवालों का ED कोई जवाब नहीं दे रही है. 2 साल से ED को कुछ नही मिला, न्यायालय इनसे सवाल पूछ रहा है की कितने पैसे की रिकवरी हुई, कितना सोना मिला, कौन सी जमीन के कागज मिले, लेकिन ED लोगों को मार-मार झूठे बयान ले रही है.