AAP सांसद ने लिखा केंद्रीय वित्त सचिव को पत्र, ED के डायरेक्टर के खिलाफ केस करने की मांगी अनुमति
May 03, 2023, 10:36 AM IST
कथित शराब घोटाले के मामले में AAP सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय वित्त सचिव को पत्र लिखा है. शराब घोटाले में नाम लेने पर ED के डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा चालाने की अनुमति मांगी है. चिट्ठी में लिखा है कि मेरा नाम बिना किसी आधार के मेरा नाम लिया गया है. डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा और असिस्टेंट डायरेक्टर जोगिंद्र सिंह ने मेरी छवि को नुकसान पहुंचाया है. इन दोनों अधिकारियों ने अपने पद का दुरूपयोग किया है. मैंने दोनों अधिकारियों को 48 घंटे का नोटिस दिया था. न अधिकारियों ने जवाब दिया न माफी मांगी है.