Delhi Liquor Scam Video: आबकारी नीति मामले में ED के सामने पेश होंगी के. कवीता
Mar 11, 2023, 10:27 AM IST
दिल्ली आबकारी मामले में तेलंगाना सीएम KCR की बेटी के. कवीता आज ED के सामने पेश होंगी. वहीं पेशी से पहले उनके घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ लगी है. आबकारी नीति मामले में बुच्ची बाबू के बयान से खुलासा हुआ है कि विजय नायर कि कैसे के. कविता से मुलाकात हुई.