Delhi Lok Sabha Election Schedule: दिल्ली में 29 अप्रैल को होगी अधिसूचना, चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार 6 मई तक कर पाएंगे नामांकन
चुनाव आयोग ने साल 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान शनिवार 16 मार्च को कर दिया है. चुनाव आयोग की ओर से तारीखों के ऐलान के बाद से पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है. देशभर में लोकसभा 2024 का चुनाव कुल 7 चरणों में संपन्न होगा. साथ ही 4 जून को मतों की गणना होगी. चुनाव आयोग की ओर से दी गई सूचना के अनुसार राजधानी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर 1 चरण में चुनाव होंगे. वहीं, दिल्ली में 25 मई को चुनाव होंगे. दिल्ली में सिर्फ 1 चरण में ही चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. साथ ही 4 जून के दिन रिजल्ट्स की घोषणा होगी.ऐसे में देखिए यहां चुनाव से सम्बंधित सारी जानकारी..