Delhi Lok sabha Election: `दिल्ली की जनता ने दिया भरपूर आशीर्वाद` - वीरेंद्र सचदेवा
Jun 04, 2024, 16:36 PM IST
Delhi Lok sabha Election Result: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा -दिल्ली की जनता ने PM मोदी को भरपूर आशीर्वाद दिया है. हमारा पहले दिन से विश्वास था कि दिल्ली की जनता सातों सीटों पर भाजपा को जिताएगी. हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है आज उसी का परिणाम है कि हम दिल्ली की सातों सीटें जीतने जा रहे हैं.