Delhi Lok Sabha Elections: जहां मुकाबला कड़ा वहां मतदान बढ़ा; जानें क्या कहता है दिल्ली का वोटिंग प्रतिशत
Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर भी मतदान समाप्त हुआ. दिल्ली में शाम 7 बजे तक 54.37 फिसदी मतदान दर्ज किया गया. दिल्ली में सबसे ज्यादा उत्तर पूर्वी सीट पर 58.30% मतदान हुआ और सबसे कम नई दिल्ली सीट पर 51.54% वोटिंग हुई. वहीं चांदनी चौक-53.27%, पूर्वी दिल्ली-54.37 %, उत्तर पश्चिम दिल्ली-53.81% , दक्षिणी दिल्ली-52.83% और पश्चिमी दिल्ली-54.90%. जानें राजनीतिक विश्लेषक से क्या कहता है दिल्ली का वोटिंग प्रतिशत.