Love Jihad Video: हिंदू नाम बताकर लड़की को फंसाया फिर छेड़छाड़, पुलिस ने ऐसे उतारा आशिकी का भूत
Delhi Crime News: दिल्ली में ITO मुख्य मार्ग के पास एक 17 वर्षीय नाबालिग हिंदू लड़की को सद्दाम अंसारी नाम का लड़का छेड़ रहा था, तभी मौके पर आई पुलिस ने उसे धर दबोचा. बातचीत से मालूम चला लव जिहाद के चक्कर में लड़की फंस गई थी. क्योंकि सद्दाम हिंदू नाम बताकर इंस्टा पर चैट कर रहा था.