Viral Video: शख्स को घसीटती रही कार और फिर उसके ऊपर चढ़ा दी, सामने आया मौत के खेल का वीडियो
रेणु Oct 11, 2023, 12:46 PM IST Delhi Hit and Run Case: देश की राजधानी दिल्ली के महिपालपुर से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. दिल्ली एयरपोर्ट के पास NH-48 पर एक कार एक शख्स को पूरे रफ्तार में घसीटते हुए जा रहा है, जिसमें उसकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस घटना के बाबत 10 अक्टूबर को रात 11:30 बजे दिल्ली पुलिस को कॉल मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो नेशनल हाईवे 48 पर उस शख्स का शव पड़ा हुआ था. जबकि जिस कार ने इस शख्स को घसीटा था वह मौके से फरार था. बता दें कि गांड़ी का नंबर हरियाणा का है और वह एक कैब है. पुलिस ने जब मृतक की पहचान की तो पता लगा कि मृतक का नाम बिजेंद्र है और वह फरीदाबाद में रहता है. पेशे से वह टैक्सी ड्राइवर है.